Hindi Numbers 1 to 10

Hindi Numbers 1 to 10

हेलो स्टूडेंट्स, आज हम इस पोस्ट में Hindi Numbers 1 to 10 तक गिनती (Hindi Ginti) के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे | अभी हम २१वी सदी में रह रहे है इसलिए अंग्रेज़ी माध्यम से शिक्षा का प्रचलन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया हैं, Hindi Mein Ginti लिखना बहुत कम लोगो को आता है |

आज हालत ऐसे है कि अगर ग्रेजुएट्स को भी hindi numbers 1 to 10 लिखने को बोलै जाये तो वो नहीं लिख पाएंगे |

Numbers in Hindi 1 to 10

हिन्दी नंबर अंकों मेंहिन्दी नंबर शब्दों में
एक
दो
तीन
चार
पांच
छः
सात
आठ
नौ
१०दस

Hindi Ginti 1 to 10 With Pictures

hindi numbers 1 to 10 image

Hindi Numbers 1 to 10 in English

इसे भी पढ़ें- वाक्य की परिभाषा, भेद, उदाहरण 

इंग्लिश नंबर अंकों मेंइंग्लिश नंबर शब्दों में
1One
2Two
3Three
4Four
5Five
6Six
7Seven
8Eight
9Nine
10Ten

Hindi Numbers 1 to 10 in Tamil

1ஏக்
2தோ
3தீன்
4ச்சார்
5பாஞ்ச்
6ச்சே
7சாத்
8ஆட்
9நோ
10தஸ்

FAQs

  • एक से 10 तक गिनती कैसे लिखें?

    १ – एक
    २ – दो
    ३ – तीन
    ४ – चार
    ५ – पाँच
    ६ – छः
    ७ – सात
    ८ – आठ
    ९ – नौ
    १० – दश

  • देवनागरी गिनती कैसे लिखी जाती है?

    देवनागरी लिपि में गिनती के लिए दस अंकों वाली दशमलव आधारित गणना पद्धति का प्रयोग किया जाता है। ये दस अंक भारतीय अंकों के अंतर्राष्ट्रीय रूप के समानांतर प्रचलित हैं।

इसे भी पढ़ें- वाच्य किसे कहते है, भेद, उदाहरण 

मुझे आशा है कि आप सभी Hindi Numbers 1 to 10 तक गिनती (Hindi Ginti) के बारे में समझने में सक्षम होंगे। अगर इन सबके बावजूद आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं हमारे विशेषज्ञ आपकी शंका का समाधान करेंगे और जल्द ही देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *